20वाँ श्याम बाबा के भंडारे का समापन
जयपुर। सोनी परिवार की ओर से 20वां श्याम बाबा भंडारे का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च रींगस से खाटू रोड के लाखनी मोड़ पर किया गया। इस भंडारे में वास्तविक भोजन सहित 20-25 फ़ास्ट फ़ूड के आलावा कई तरह के व्यंजनो की व्यवस्था की गई। भंडारे में लाखों लोगों ने भंडारे में परसादी चखी। इस भंडारे के संयोजक सोनी परिवार के महेन्द्र रोड़ा, बबलू नारनौली व संदीप आसर थे।
Category: