मारूति सुजूकी ने की उत्पादन में बड़ी कटौती, मांग घटने के कारण दो दिन रहेगा प्लांट बंद

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग इस कदर कम हो गई है कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में कामकाज दो दिन के लिए बंद कर दिया है। इन दोनों प्लांटों में 7 सितंबर और 9 सितंबर को उत्पादन नहीं होगा। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को बताया कि गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में दो दिन के लिए उत्पादन बंद रहेगा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर एमएसआई का शेयर 220 रुपए यानी 3.64 प्रतिशत गिरावट के साथ 5,829.75 रुपए पर बंद हुआ।
अगस्त में एमएसआई को उत्पादन में 33.99 प्रतिशत कटौती करनी पड़ी। इसी के साथ लगातार सातवें महीने कंपनी को उत्पादन घटाना पड़ा। अगस्त में कंपनी ने कुल 1,11,370 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि इससे एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का कुल उत्पादन 1,68,725 वाहन रहे थे।
Category: