अरुंधति रॉय ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़, फर्जी खबरों को लेकर जताई चिंता
लंदन। बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका और मानवाधिकार कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने भारत में ऐतहासिक तथ्यों के साथ किए जा रहे छेड़छाड़ को लेकर चिंता जतायी है और उन्होंने कहा है कि इसके जरिए देश में एक तरह की फर्जी खबरें गढ़ी जा रही हैं। 'गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' उपन्यास की लेखिका ने कहा, 'हम इस समय जिस चीज से गुजर रहे हैं, शायद हम इसे फर्जी खबरों के रूप में इतिहास का नाम दे सकते हैं।
यह एक तरह से हिन्दुकरण है, शिक्षा एवं इतिहास का निजीकरण है।' उन्होंने शनिवार को लंदन में एक व्याख्यान में कहा, 'मेरे लिए सबसे खतरनाक चीज यह है कि युवाओं के सोचने का तरीका सीखने से पहले ही किस तरह के अनुभव से होकर उन्हें गुजारा जा रहा है। यह काफी विकृत है।'
Category: