घटी ब्याज दर

अंतरिम बजट में कर के मामले में आम लोगों को मिली राहत के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी आम लोगों के लिए सस्ते कर्ज का रास्ता खोल दिया है। इस वर्ष की अपनी पहली मौद्रिक समीक्षा करते हुए आरबीआई के नए गवर्नर शशिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मुद्रा स्फीति में कमी को ध्यान में रखते हुए बहुमत के आधार पर नीतिगत ब्याज दर यानी रेपोरेट को 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी करने का फैसला लिया।