कोरोना से निपटना होगा

कोरोना वायरस के भारत पहुंचने से देश में घबराहट बढऩे लगी है। दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर में एक-एक मरीज के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उप्र में दर्जनों संदिग्ध मामले (यह संख्या बढ़ भी सकती है) सामने आए हैं, जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें आगरा के एक ही परिवार के छह लोग भी शामिल हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक ने कहा है कि इससे खौफजदा होने की जरूरत नहीं है।